होशियारपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : firing on hoshiarpur jalandhar road : होशियारपुर जालंधर रोड पर पिपलांवाला इलाके में एक जिम के बाहर दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर जख्मी हुए। जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने एक की गंभीर हालत को देखते हुए निजी अस्पताल में रेफर किया है।
यह भी पढ़ें : Amritsar Blast Case : अमृतसर में हुए ब्लास्ट मामले में पंजाब के DGP गौरव यादव ने किए बड़े खुलासे
firing on hoshiarpur jalandhar road : बताया जा रहा है कि होशियारपुर- जालंधर रोड पर स्थित गांव पिपलांवाला में एक जिम के बाहर कुछ युवकों की बहस के बाद लड़ाई हुई और जिसमें बताया जा रही है गोलियां भी चलाई गई है। घायलों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। जहां घायल साजन की मौत हो गई।
मृतक की पहचान जसप्रीत साजन के रूप में हुई है। वहीं घायल का नाम चन्ना है। लोगों ने बताया कि गैंगवार किसी पुरानी रंजिश को लेकर हुई और इसने खूनी रूप धारण कर लिया। बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।