जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) शहर के बीचो-बीच भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलियां चलने की खबर है। सोडल रोड पर स्थित प्रीत नगर में शनिवार को एक युवक की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई है। मौके से 5 गोलियों के खोल बरामद किए जा चुके हैं जबकि एक जिंदा रोंद भी बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमले में घायल हुए युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उसके दम तोड़ देने की सूचना है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्ष दर्शीयों से मिली जानकारी अनुसार युवक जिसका नाम टिंकु बताया जा रहा है और उम्र लगभग 40-42 साल बताई जा रही है को गंभीर घायल अवस्था में स्थानिय निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसके दम तोड़ने की सूचना है। मौके पर मिली जानकारी के अनुसार टिंकु अपनी दुकान बाबा पीवीसी पर बैठा था जहां हमलावरों ने आते ही उस पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। हमलावर नकाबपोष बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलीस ने जांच शुरु कर दी है। आसपास व दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में सुराग मिलने की आशा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------