जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Fire in Kabad Godown at Jalandhar : जालंधर के PPR Market से सटे ईलाके में बसी झुग्गी झौंपड़ी में अचानक आग लग गई है। आग इतनी तेजी से फैली की सारी झुग्गियां जल कर खाक हो गई। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। दोपहर के समय PPR Market से सटे इलाके में बनी झुग्गी झौंपडी में आग लग गई।
यह भी पढ़ें : Punjab Cabinet Meeting – 300 यूनिट तक बिजली बिल हो सकता है माफ, कैबिनेट में आज होगा फैसला
Fire in Kabad Godown at Jalandhar : आग अचानक इतनी तेजी से फैली की सब कुछ जल गया और आग का काला धुआं जालंधर के आसमान में भर गए। घटना में वहां रहते लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है। Fire Brigade और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुटी हुई हैं। समाचार लिखे जाने तक घटना से किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं थी।