जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : शनिवार सुबह दिन चढ़ते ही शहर की प्रसिद्ध स्वीट शॉप दिलबाग पतिसा हाउस में आग लगने की खबर ने पूरे बस्ती गुजां क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलबाग पतिसा हाउस में गत रात्रि लगी आग के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है पर भी आग इतनी भयानक थी की दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाया जा चुका है पर रक्षाबंधन से पहले हुुुुए हादसे से लाखों का नुकसान हो गया है।
शहर की मशहूर स्वीट शॉप दिलबाग पतिसा हाउस में लगी आग
By Pardeep Verma1 Min Read