जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR against gurdas maan : पिछले कुछ दिनों से सिख जत्थेबंदियों का विरोध झेल रहे प्रसिद्ध पंजाब गायक गुरदास मान पर नकोदर पुलिस ने धारा 295 ऐ के तहत धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज कर लिया है। इससे कुछ दिन पूर्व गुरदास मान ने नकोदर स्थित डेरा बाबा मुराद शाह के पूर्व गद्दी नशीन स्वर्गीय सांई लाडी शाह को तीसरे गुरु श्री अमरदास जी की कुल से संबधित बताया था। जिसे सिख जत्थेबंदियों ने गुरु का अपमान समझ विरोध करना शुरु कर दिया था।
धरना लगने के बाद दर्ज हुआ मामला
इस विरोध के बाद सिख जत्थेबंदियों द्वारा नकोदर पुलिस से गुरदास मान पर मामला दर्ज करने की मांग की जा रही थी। गुरुवार को अपनी इसी मांग को लेकर सिख जत्थेबंदियों ने जालंधर के रामा मंडी में चक्का जाम कर धरना लगा दिया जिसके बाद दबाब में आई पुलिस नें सतकार कमेटी के परमजीत सिंह अकाली के ब्यान पर गुरदास मान पर धारा 295ऐ के तहत मामला दर्ज कर दिया।
FIR on Gurdas Maan जाने क्या है पूरा मामला
जिसके बाद धरना समाप्त हो गया। बतादें कि कुछ दिन पूर्व मेले में अपनी प्रस्तुति के दौरान स्टेज से गुरदास मान ने कहा था कि श्री गुरुनानक पातशाह की तीसरी जोत श्री गुरु अमरदास जी भी भल्ला परिवार में जन्में थे और मेरे सांई लाडी शाह जी भी भल्ला परिवार में जन्में थे। जिसके बाद से सिख जत्थेबंदियों में गुरदास मान के खिलाफ रोष पैदा हो गया जिसकी गुरदास मान ने बाद में एक वीडियो जारी कर माफी भी मांग ली थी पर सिख जत्थेबंदियां व सतकार कमेटी मान पर मामला दर्ज करने के लिए अड़ी रही।
यह भी पढ़ें : LPG carrier operators on Strike in Punjab – सिलेंडर ढोने वाले ट्रक मालिकों ने की अनिश्चित कालीन हड़ताल, कम डीजल रेट देने का कर रहे विरोध
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------