
जालंधर (ब्यूरो): पूरे देश में कोड ऑफ कंडक्ट लागू है और इस बीच जालंधर से खन्ना पुलिस ने 29 मार्च को देर रात 9,66,61,700 रुपये बरामद किये हैं। और बड़ी बात यह है कि यह पैसा किसी राजनेता, अभिनेता या व्यपारी से बरामद नहीं हुआ है बल्कि यह सारा पैसा एक पादरी की आलीशान कोठी से बरामद हुआ है। खन्ना पुलिस से अनुसार उन्होंने खन्ना जीटी रोड पर नाके के दौरान एक इनोवा कार को रोका और उसकी तलाशी के दौरान उसमें से लाखों रुपये बरामद किए और पूछताछ करते-करते पुलिस जालंधर स्थित पादरी एंथनी के घर तक पहुंच गई यहां से पुलिस ने उक्त राशि बरामद की। पुलिस ने यहां देर रात रेड करके 6 लोगों को हिरासत में ले लिया और बाद में उन्हें पूछताछ के लिए खन्ना ले गई। इस सारे मामले में कुछ सवालों के जबाव मिलने बहुत जरुरी है जिनमें सबसे बड़ा सवाल है कि अखिर इतना पैसा आया कहां से ? यह पैसा किस मकसद से यहां आया ? और इसका उपयोग कैसे किया जाना था? इससे किन लोगों को फायदा पहुंचाया जाना था? भले ही पुलिस ने अब तक कुछ साफ-साफ नहीं कहा है पर हो सकता है कि यह पैसा धर्म परिवरतन के लिए इस्तेमाल होना हो, या चुनावों में इस पैसे से वोटों की खरीदो-फरोख्त होनी हो। ऐसा कुछ भी हो सकता है पर एक बात तो साफ है कि इतना सारा पैसा किसी के घर से बरामद हो तो वह एक नंबर यानि ईमानदारी का तो कतई नहीं हो सकता। क्योंकि सरकारी नियमों के अनुसार 50 हजार से ज्यादा कैश एक दिन में अपने पास नहीं रखा जा सकता। और अगर यह पैसा ईमानदारी का है तो फिर यह किसी बैंक में जमां क्यों नहीं हुआ। इसके बाद अपने बचाब के लिए प्रैस वार्ता करते हुए फादर एंथनी ने उल्टा पुलिस पर आरोप लगाते कहा कि उनके पास से पुलिस 16 करोड़ रुपया ले कर गई जबकि उन्होंने मीडिया को सिर्फ 9.6 करोड़ का ही बताया। बता दें कि इससे पहले भी कई बार ईसाई मिशनरियों पर पैसे दे कर धर्म परिवरतन करवाने के आरोप लगते रहे हैं और इसके चलते कई बार पंजाब का माहौल खराब हुआ है पर अगर इस बार यह जांच पूरी हूई तो ईसाई मिशनरियों का सच जनता के सामने जरुर आएगा। बहरहाल जांच जारी है और मीडिया की पैनी नज़र अब इस मामले पर लगातार बनी हुई है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




