
Famous Dhaba of Jalandhar is surrounded by controversies (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के जालंधर से एक अहम खबर सामने आई है। जालंधर के पटेल चौंक पर स्थित एक नामी ढाबा, केसर और मक्खन ढाबा के मालिक और उसकी इमारतों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
कार्रवाई करने की सिफारिश
आपको बता दें कि विजिलेंस ब्यूरो द्वारा जांच की गई और सामने आया कि ढाबा मालिक ने नियमों को ध्यान में न रखकर अवैध निर्माण करवाया और ग्रीन बेल्ट पर भी कब्जा किया है। वहीं, पेड़ों की कटाई की बात भी सामने आई है। आपको बता दें कि विजिलेंस अधिकारियों ने स्थानीय निकाय विभाग को पत्र भेजा है ढाबा मालिक के साथ-साथ नगर निगम के कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश भी की है।
वहीं, आर.टी.आई एक्टिविस्ट ने कहा कि ढाबा मालिक ने दुकानों को खरीदकर न सिर्फ रेस्टोरेंट खोला, साथ ही होटल के कमरे और किट्टी हॉल भी बना लिए। इसके बाद नगर-निगम द्वारा शिकायत मिलने पर नोटिस जारी किया गया पर बाद में कोई कदम नहीं उठाया गया और सीलिंग के बाद भी मालिक ने दवाब दिखाते हुए सील तोड़ दी। जानकारी के अनुसार मामला उच्च स्तर पर पहुंच चुका है और संबंधित विभाग से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











