जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Exit From PAP Highway Jammed : सोमवार को अगर आप जालंधर से बाहर जा रहे हैं तो पीएपी चौक से गुजरना आपको भारी परेशानी में डाल सकता है। जी हां सोमवार सुबह 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक रविदासिया समाज द्वारा इलेक्शन कमीशन से पंजाब में चुनाव की तारीखों में बदलाव को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान समाज द्वारा पीएपी चौक को जाम किया जाएगा जिस कारण यहां से ट्रैफिक रोक दिया जाएगा और उन्हें यहां से निकलने नहीं दिया जाएगा।
Exit From PAP Highway Jammed : कैसे निकले बाहर
अगर आप जालंधर से बाहर जाना चाहते हैं तो पीएपी चौक के रुट को ना अपना कर अल्टरनेटिव रास्तों का चुनाव कर सकते हैं। इस दौरान लुधियाना हाईवे पर निकलने के लिए जालंधर के जंडू सिंगा से होकर रामा मंडी वाले रास्ते से बाहर निकल सकते हैं। दूसरी और आप डिफेंस क्यों नहीं शेर होते होंगे जालंधर कैंट के बीच में से भी रामा मंडी की साइड से लुधियाना बाईपास पर निकल सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि रामा मंडी चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए पुलिस द्वारा इंतजाम किया जाएगा।
Exit From PAP Highway Jammed : आपको बता दें कि पंजाब में चुनाव के लिए 14 फरवरी का दिन निर्धारित किया गया है जबकि श्री गुरु रविदास जयंती 16 फरवरी को मनाई जाएगी। इसलिए रविदास समाज ने चुनाव आयोग से यह मांग की है।
बहुत से भक्त श्रद्धालु गुरु रविदास जयंती मनाने के लिए काशी वारानसी यात्रा पर जाते हैं। जिसके लिए वह 2 से 3 दिन पहले ट्रेन के जरिए जालंधर व पंजाब के अलग-अलग जिलों से प्रस्थान करते हैं वह वहां पर श्री गुरु रविदास जयंती मनाने के उपरांत दो-तीन दिन बाद अपने घरों को वापस आते हैं। ऐसे भी वह अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। इसलिए समाज द्वारा चुनाव आयोग से चुनाव की तरीकों में बदलाव की मांग की जा रही है।
इस बाबत समाज द्वारा सभी जिलों में जिला उपायुक्तों (DC) को ज्ञापन देकर यह मांग पहले भी उठाई गई है। जिस पर कोई भी कार्यवाही ना होने के विरोध में आज यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------