जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : युवाओं में देश भक्ति की भावना बढाने के लिए सांस्कृति मामलों, पुरातत्व और अजायब घर की तरफ से पारटीशियन म्युज़ियम अमृतसर की तरफ से ज़लियांवाला बाग़ कांड की याद में 10 से 18 अगस्त तक देश भक्त यादगार हाल में विशेष प्रदर्शनी लगाई जा रही है। यह प्रदर्शनी उस समय पर प्रकाशित होने वाली अखबारों की कटिंग, रिपोर्टों और फोटोग्राफी पर अधारित होगी। अतिरिक्त जिलाधीश जनरल जालंधर जसबीर सिंह ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए बताया कि यह प्रदर्शनी जलियांवाला बाग़ कांड के इतिहास पर ही केंद्रित होगी। उन्होनें बताया कि प्रदर्शनी दौरान हर उस घटना को दिखाया जायेगा जिससे ज़लियांवाला बाग़ वाली घटना घटी और इस दर्दनाक हादसे का भारत के आज़ादी संघर्ष और लोगों पर क्या प्रभाव पड़ा । अतिरिक्त जिलाधीश ने कहा कि राष्ट्र हमेशा ज़लियांवाला बाग़ के शहीदों का ऋणी रहेगा जिन्होंने भारतीय आज़ादी संघर्ष को तेज़ करने के लिए अपनी, कुरबानी दीं और ब्रिटिश साम्राज्य को जड़ों से खोदने की नींव रखी।
उन्होनें कहा कि यह ज़लियांवाला बाग़ का दर्दनाक हादसा 13 अप्रैल 1919 को घटा जब बैसाखी मनाने आए निर्दोष लोगों पर जनरल डायर के नेतृत्व में ब्रिटिश इंडियन आर्मी ने अंधाधुन्ध गोलियाँ चला दीं। उन्होनें बताया कि इस दर्दनाक कांड के दौरान 1000 से अधिक लोग शहीद हो गए जिसने देश में ब्रिटिश राज्य ख़िलाफ़ लोगों में बग़वात पैदा कर दी। अतिरिक्त जिलाधीश ने उप मंडल मैजिस्ट्रेट जालंधर -1 संजीव शर्मा, सहायक कमिशनर शायरी मल्होत्रा और जिला शिक्षा अधिकारी सकैंडरी हरिन्दरपाल सिंह को कहा कि देश भक्त यादगार हाल में इस सम्बन्धित पुख़ता प्रबंध किये जाएँ जिससे स्कूलों और कालेजों के विद्यार्थीयों जलियांवाला बाग़ में शांतमयी ढंग के साथ एकत्रित हुए लोगों के साथ हुए दर्दनाक हादसे को अच्छी तरह देख सकें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------