एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Exhibition at Innocent Heart : इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर ने कृषि विज्ञान केंद्र नूरमहल में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) द्वारा आयोजित किसान मेले में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी स्टाल’ पुरस्कार जीतकर प्रशंसा प्राप्त की। किसान मेले में विभिन्न संस्थानों की लगभग 45 टीमों ने भाग लिया। जिनमें से इनोसेंट हाट्र्स की टीम को ‘बेस्ट एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट मॉडल्स’ से नवाकाा गया।
यह भी पढ़ें : Skilled Course Certification Program – इनवैस्टर एजुकेशन एवं जागरूकता पर HMV ने आयोजित किया स्किल्ड कोर्स सर्टीफिकेशन प्रोग्राम
Exhibition at Innocent Heart : छात्रों ने सीमांत और छोटे किसानों के लिए ‘एग्रो-फोरेस्ट्री एंड इंटीग्रेटिड फाॄमग’ के मॉडल का प्रतिनिधित्व किया। मिट्टी की उर्वरता में सुधार, उत्पादन लागत को कम करने, सतत आर्थिक विकास और पारिस्थितिकी तंत्र की स्थिरता के लिए कुल तीन मॉडल तैयार किए गए थे। प्रो. मिथिलेश (हैड, स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर) ने छात्रों के साथ डॉ. सुरिंदर सिंह (मुख्य कृषि अधिकारी) जालंधर से पुरस्कार प्राप्त किया।