पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट) Election Season liquor seized: पंजाब के जालंधर से बड़ी ख़बर सामने आ रहीं है। बता दे की नकोदर में पुलिस ने 15 पेटी शराब पकड़ी हैं। देखा जाए तो जैसे ही चुनाव आते है तो वोट लेने के लिए पार्टियों की तरफ से शराब बटनी शुरू हो जाती हैं।
आपको बता दे की नकोदर थाना नूरमहल की पुलिस ने 15 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी की पहचान दलजिंदर सिंह है। पुलिस आरोपी के साथ पूछताछ कर रही है आरोपी की तरफ से पुलिस के सवालो का अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।
बता दें कि वायरल हई वीडियो में नकोदर हलके के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी नजर आ रहे हैं। हालांकि ये शराब वही है जो कांग्रेसी नेता पास खड़े होकर लोड करवा रहे थे या कोई और, इस बारे अभी पुलिस ने साफ नहीं किया है। गौर हो कि ये कांग्रेसी नेता पेशे से डाक्टर है और कई बार कांग्रेस की टिकट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है।
नकोदर हलके में तैनात इंस्पेक्टर साहिल रंगा ने कहा-उन्हें एसडीएम ऑफिस से सूचना दी गई कि नूरमहल के गांव संघा जागीर के पास एक गाड़ी में शराब लोड़ की जा रही है। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। मिली सूचना के आधार पर पुलिस कार्यवाई के लिए पहुंची और मौके पर ही शराब सहित व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं।