जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): जालंधर की 6 नगर कौंसिलों और 2 नगर पंचायतों के 110 वार्डों पर चयन लड़ रहे 417 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला आना शुरू हो गया है। मिली जानकारी अनुसार जालंधर के लोहियां खास, नूरमहल, अलावलपुर के बाद अब करतारपुर में चुनावों के परिणाम घोषित हो गए है। लोहियां में मतगणना पूरी हो चुकी है जिसमें 13 में से 10 पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते है जबकि 3 पर आज़ाद उम्मीदवारों ने जीत अपने नाम की है। जानकारी के लिए बता दें कि लोहियां खास में 13 वार्ड में 42 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं नूरमहल में 13 में से 11 पर आज़ाद उम्मीदवार जीते और 1 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। अलावलपुर में 11 में 10 पर आजाद प्रत्याशी जीते और 1 पर अकाली दल ने जीत हासिल की। करतारपुर में 15 वार्डों में 6 पर कांग्रेस तो वही 8 पर आजाद उम्मीदवारों ने बाजी मारी है।
करतारपुर से जीतने वाले उम्मीदवारों की सूची
वार्ड 1 बलविंदर कौर (आजाद)
वार्ड 2 ओंकार सिंह (कांग्रेस)
वार्ड 3 तेजपाल सिंह (आजाद)
वार्ड 4 ज्योति अरोड़ा (आजाद)
वार्ड 5 कोमल अग्रवाल (आजाद)
वार्ड 6 राजकुमार अरोड़ा (कांग्रेस)
वार्ड 7 अमरजीत कौर (आजाद )
वार्ड 8 बाल मुकुंद (आजाद)
वार्ड 9 सुनीता रानी (कांग्रेस)
वार्ड 10 डिंपल कपूर (आजाद)
वार्ड 11 राजविंदर कौर (निर्विरोध कांग्रेस उम्मीदवार)
वार्ड 12 शाम सुंदर पाल (कांग्रेस)
वार्ड 13 सुरिंदर पाल (आजाद)
वार्ड 14 अशोक कुमार (कांग्रेस)
वार्ड 15 मनजिंदर कौर (आजाद)