जालंधर / एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Educational Tour of Manali : हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग बॉटनी की ओर से एमएससी (बॉटनी) सेमेस्टर-2 और 4 तथा यूजी की छात्राओं के लिए मनाली तथा मनीकरण का शैक्षणिक टूर आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओं ने जोगनी वॉटर फॉल्स का ट्रैक किया तथा पौधों के विभिन्न नमूने एकत्रित किए। छात्राओं ने हिडिम्बा मंदिर, वशिष्ठ मंदिर तथा मनीकरण गुरुद्वारा साहिब का भी दौरा किया।
यह भी पढ़ें : Salad Decoration Competition – SD कॉलेज में ‘सलाद सजावट’ प्रतियोगिता का आयोजन
Educational Tour of Manali : बॉटनी विभाग की अध्यापिकाएं डॉ. श्वेता चौहान व सुश्री हरप्रीत कौर भी छात्राओं के साथ थी। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को इन ट्रिप्स की महत्ता बताते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में यह ट्रिप विशेष महत्ता रखते हैं। उन्होंने कहा कि यह ट्रिप्स आनंद के साथ-साथ सीखने का अद्भुत अवसर देते हैं। बॉटनी विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया ने कहा कि बॉटनी की छात्राओं के लिए इस तरह के फील्ड ट्रिप पर जाना कुछ नया सीखने का अच्छा अनुभव है।