चित्तौड़गढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Principle and teacher caugth in cctv footage : यहां सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल और महिला टीचर की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में प्रिंसिपल और महिला टीचर स्कूल के अंदर अश्लील हरकतें करते हुए देखे जा रहे हैं। जिले के गंगरार ब्लॉक के अजोलिया खेड़ा ग्राम पंचायत स्थित सालेरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का यह मामला है। विद्या के मंदिर में प्रिंसिपल अरविंद व्यास और एक महिला टीचर की अश्लील हरकत ने सभी को शर्मसार करके रख दिया।
school principal video viral
सूत्रों के मुताबिक दोनों शिक्षकों में अवैध संबंध थे। दोनों टीचर्स के अवैध संबंध की चर्चा गांव में भी थी। मामले को ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के सामने उठाया था। शिक्षा विभाग ने ग्रामीणों की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। आखिरकार दोनों टीचर्स की करतूत को कैद करने के लिए सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया गया। वीडियो सामने आने के बाद साबित हो गया कि दोनों आपत्तिजनक हरकत में लिप्त थे। शिक्षकों की करतूत से ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने दोनों को स्कूल से तत्काल हटाए जाने की मांग की है। शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को मुख्यालय से अटैच करने का भी फरमान जारी किया है।