
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- E-Challan In Jalandhar : जालंधर में वाहनचालकों के लिए अहम खबर है। खबर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान की है। अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपको अगर लगता हो कि पुलिसवाले ने देखा नहीं और चालान से बच गए तो समझ लीजिए यह आपकी गलतफहमी साबित होगा क्योंकि अब शहर में ई-चालान जारी किए जाएंगे। ई-चालान को लेकर ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की देर रात तक बैठकें जारी रहीं। एडीसीपी ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी हैं, लेकिन चालान कब से कटेंगे, यह अभी तय नहीं है। शहर के 13 पॉइंट्स पर ट्रायल शुरू किए जाएंगे। इस दौरान सिस्टम की खामियों को देखा जाएगा।
कंट्रोल रूम के ऑपरेशन का निरीक्षण करने के बाद ही ई-चालान सिस्टम शुरू किया जाएगा। अगर यह सिस्टम कामयाब होता है, तो जालंधर शहर को स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत को लेकर शहर के चौराहों पर रातों-रात नई ज़ेबरा क्रॉसिंग और वाइट लाइन लगानी शुरू कर दी गई है।
यह व्यवस्था 1150 हाई-टेक CCTV कैमरों से संचालित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के माध्यम से होगी। पीएपी, बीएसएफ, बीएमसी, गुरु नानक मिशन चौक, गुरु रविदास चौक, फुटबाल चौक, कपूरथला चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, गुरु अमरदास चौक, वर्कशाप चौक, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, मॉडल टाउन, चुनमुन चौक में ई चालान शुरू हो सकते हैँ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











