जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Dogs in Jalandhar … महानगर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन किसी न किसी मोहल्ले में ऐसे हमले हो रहे है। कई बार तो यह सब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो जाता है, लेकिन कई बार तो यह होता है कि किसी को पता तक नहीं चलता की बहार किसी बुजुर्ग महिला बच्चे या किसी व्यक्ति पर हमला हुआ हो।
Dogs in Jalandhar … एक वीडियो सामने आई है जो की लाडोवाली रोड की बताई जा रही है जिसमें एक व्यक्ति सड़क के किनारे जा रहा है कि तभी एक कुत्ता उसकी ओर भागता हुआ आ रहा है और उसके ऊपर झपट पड़ा। इसके बाद एक अन्य कुत्ता भी आकर उसे व्यक्ति के ऊपर बुरी तरह से हमला कर देता है जिससे वह व्यक्ति जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद वहां खड़े अन्य लोग उसे व्यक्ति की मदद के लिए आगे आते हैं। तभी वह कुत्ते वहां से भाग जाते हैं। एक लाडोवाली रोड स्थित कीर्ति नगर में जहां दो महिलाएं आपस में पहले बात कर रही थी। कि तभी एक आवारा कुत्ता महिला पर हमला कर देता है जिस महिला की दोनों बाजुओं को बुरी तरह से नोच डालता है। यह हमले आए दिन आवारा कुत्तों की ओर से राह चलते लोगों पर किए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। एक तरफ लोग चोरी और लूट की वारदातों से डर घरों से भर निकलने से कतरा रहे है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------