जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : District Administrative Complex Under Surveillance : ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में सुरक्षा प्रबंधों को और मज़बूत करने के लिए कंपलैक्स के सभी चारों एंट्री प्वाइंट पर 16 नये सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें हर गेट पर चार कैमरे शामिल है। डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने इस सम्बन्धित जानकारी देते बताया कि यह फ़ैसला कंपलैक्स में सुरक्षा प्रबंधों को और मज़बूत करने की ज़रूरत के मद्देनज़र लिया गया है।
यह भी पढ़ें : Road Show in Gujrat – CM Kejriwal पहुंचे गुजरात, CM Bhagwant Mann के साथ निकालेंगे तिरंगा यात्रा
उन्होंने आगे बताया कि इमारत के अंदर या आस-पास पहले ही 32 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं, हालाँकि, सभी एंट्री प्वाइंट को सी.सी.टी.वी. निगरानी के साथ कवर करने की ज़रूरत लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। उन्होंने बताया कि यह नये कैमरे लगाने के साथ कंपलैक्स में कैमरों की कुल संख्या 48 हो जायेगी, जिससे ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में सभी प्वाइंट की सौ प्रतिशत कवरेज यकीनी बनेगी।
District Administrative Complex Under Surveillance : डिप्टी कमिशनर ने यह भी बताया कि 2एमपी आइपी कैमरे सभी स्थानों पर लगाए जाएंगे और आधिकारियों की तरफ से इनको जल्दी से जल्दी लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन कैमरों की स्पलाई और इंस्टालेशन के लिए बाज़ार से कुटेशनों की माँग की गई है और जल्दी ही कम कुटेशन वाली फर्म को काम अलाट कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कदम के साथ कंपलैक्स में सुरक्षा व्यवस्था कई गुणा बढ़ जायेगी, जिसके साथ बड़ी संख्या में कंपलैक्स में आने वाले लोगों की सुरक्षा में मदद मिलेगी।