जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): जालंधर के वरिष्ठ व अनुभवी पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) DMA की एक विशेष बैठक चेयरमैन अमन बग्गा और अध्यक्ष शिंदर पॉल सिंह चाहल की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में आयोजित की गई। इस मौके डीएमए के स्क्रीनिंग कमेटी हेड परमजीत सिंह,डीएमए के चीफ ट्रेनर वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट प्रदीप वर्मा,एडवाइजर जसविंदर सिंह आज़ाद, विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस अवसर पर सचिव सुमेश शर्मा व मुनीश तोखी ,उपाध्यक्ष हनी सिंह व नितिन कौड़ा,कोऑर्डिनेटर दविंदर कुमार व एसके सक्सेना, मीडिया प्रभारी सौरभ खन्ना व मोहित सेखड़ी, संदीप वर्मा उपाध्यक्ष जालंधर सेंट्रल, कैंट अध्यक्ष एस एच चावला, उपाध्यक्ष बसंत कुमार,संदीप वधवा, कैशियर वरुण गुप्ता, सतपाल सेतिया, पीएस अरोड़ा, अध्यक्ष जालंधर वेस्ट एरिया, पुष्पिंदर कौर, पंकज कुमार, केवल कृष्ण, योगेश कत्त्याल, सुरिंदर बावा, विक्रम विक्की,सन्नी,पवन कुमार साहिल अरोड़ा,योगेश मल्होत्रा, सौरव मड़िया, मनजीत कौर, रमेश कुमार, सुनील कुमार,संजीव कुमार,रणजीत सिंह,करणवीर सिंह, जतिन बब्बर, कमलजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, नवीन पूरी आदि 65 पत्रकार उपस्थित हुए।
इस मौके अमन बग्गा और शिंदररपाल सिंह चाहल ने बताया कि आए दिन पत्रकारों के साथ कई तरह की धक्केशाही, अन्याय व अपमानजनक घटनाएं सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के किसी भी सदस्य के साथ किसी भी तरह की धक्केशाही व अन्याय को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हालांकि पत्रकारों की हर समस्या में प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से पूरा सहयोग मिलता है। जिस के लिए हम जालंधर के प्रशासन की प्रसंशा करते है लेकिन फिर भी कई अधिकारी ऐसे भी है जो कि पत्रकारों की समस्या को गम्भीरता से नही लेते और उन के साथ दुर्व्यवहार करते है।
इस मौके परमजीत सिंह और प्रदीप वर्मा ने कहा कि सरकारी दफ्तरों, पुलिस विभाग, समाजिक व राजनीति में कुछेक लोग पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार व अपमानजनक रवैया अपनाते है जो कि बेहद निंदनीय है। भविष्य में अगर ऐसी कोई घटना होगी तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।