
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Deputy Commissioner shares Diwali joy with children with special needs and elderly :
डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज रेड क्रॉस दिव्यांग स्कूल और प्रयास स्कूल के विशेष जरूरतों वाले बच्चों तथा ओल्ड एज होम के बुजुर्गों के साथ दीवाली के त्योहार की खुशियां साझा की। इस अवसर पर डा. अग्रवाल ने बच्चों और बुजुर्गों के साथ समय बिताया और उन्हें मिठाइयां बांटी।
डा.अग्रवाल ने कहा कि दीवाली रोशनी का त्योहार है, जिसे पूरे देश में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे त्योहार खुशियों और उत्साह का स्रोत है और इनकी खुशियां हमें सभी के साथ मिलकर मनानी चाहिए ताकि हर चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके।
उन्होंने कहा कि विशेष जरूरतों वाले बच्चे और बुजुर्ग हमारे समाज का अभिन्न अंग है, और उनके साथ समय बिताकर उन्हें दिली खुशी मिली है। उन्होंने ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों से बातचीत कर उनका हाल-चाल भी जाना।
डिप्टी कमिश्नर ने इस अवसर पर ऐसी संस्थाओं की सहायता के लिए कार्यरत संगठनों को और बेहतर ढंग से संचालित करने में जिला प्रशासन की हरसंभव सहायता देने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे दीवाली के त्योहार को प्रदूषण मुक्त तरीके से मनाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।
इससे पहले जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सूरजीत लाल ने रेड क्रॉस दिव्यांग स्कूल में पहुंचने पर डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी का स्टाफ भी मौजूद था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











