
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Deputy Commissioner inspected ISBT : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज शहीद भगत सिंह अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का दौरा कर वहां यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टर्मिनल की स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था और यात्री सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Deputy Commissioner inspected ISBT : इस दौरान डा. अग्रवाल ने बस स्टैंड पर आकांक्षी ब्लॉक एवं जिला प्रोग्राम के तहत स्थापित आकांक्षा हट का भी निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को देखा।
डा. अग्रवाल ने स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की महिलाओं को सशक्त बनाने की वचनबद्धता को दोहराते हुए, डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए सदैव तत्पर है।
Deputy Commissioner inspected ISBT : 23 अगस्त तक चलने वाले इस आकांक्षा हाट में शाहकोट ब्लॉक के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाए गए है, जिनमें अचार, मुरब्बे, चटनी, तेल, हल्दी, शहद, कपड़े, बिना रासायनिक खादों से तैयार सब्जियां, दालें, दलिया, गेहूं आदि शामिल है।
इस अवसर पर एस.डी.एम. आदमपुर विवेक कुमार मोदी (अतिरिक्त कार्यभार अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ग्रामीण विकास), एस.डी.एम. शाहकोट शुभी आंगरा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











