जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Death Due to Corona : पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इस महामारी ने दोबारा से लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसी दौरान एक नौजवान की कोरोना की चपेट में आने से मौत की सूचना मिली है। जानकारी अनुसार जालंधर के कुनाल कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
यह भी पढ़ें : CM Corona Positive – Delhi के CM अरविंद केजरीवाल हुए Corona Positive, खुद को किया आइसोलेट
बताया जा रहा है कि कुनाल की तबीयत 2-3 दिन से खराब चल रही थी जिसके चलते उसका टेस्ट करवाया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके चलते उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया। रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू के लक्ष्य भी पाए गए।
Death Due to Corona : बता दें कि कुनाल कपूर रोजाना जिम जाया करता था और वह बॉडी बिल्डर था। कुनाल कपूर जालंधर में लक्ष्मीपुरा के रहने वाला था। वह अपने पीछे अपनी बेटी व पत्नी और परिवार को छोड़ गया है। उसकी मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है।