DAV Collegiate Senior Secondary School organized a farewell party
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) DAV College – डीएवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा कक्षा 10+2 के विद्यार्थियों के लिए प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार और डॉ. सीमा शर्मा, प्रभारी, कॉलेजिएट स्कूल के मार्गदर्शन में विदाई पार्टी, ‘महफिल-ए-रुखसत 2025’ का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और ‘डीएवी गान’ के गायन के साथ हुई।
डॉ. सीमा शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से मौज-मस्ती और पढ़ाई के बीच सही संतुलन बनाए रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि डीएवी के मूल्यों को जीवन में अपनाकर उत्कृष्ट नागरिक बनेंगे।
विद्यार्थियों ने लोकगीत, गजल, भांगड़ा, गिद्दा और समूह नृत्य के रूप में बहुत ही मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने ‘मॉडलिंग प्रतियोगिता’ में भाग लिया, इस प्रतियोगिता निर्णायक डॉ. शरणजीत संधू और प्रो. विशाल शर्मा थे। दो मॉडलिंग राउंड के आधार पर विद्यार्थियों को अलग-अलग खिताब दिए गए।
मिस्टर फेयरवेल- अरमान
मिस फेयरवेल- तमनजोत
मिस्टर हैंडसम- ईशान, गीतांश
मिस चार्मिंग- पलक
मिस ब्यूटीफुल- नंदिनी
डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. शरणजीत संधू, प्रो. विशाल शर्मा और अन्य संकाय सदस्यों ने विजेताओं को बधाई दी और उन्हें क्राउन, पाउच और पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान 10+1 और 10+2 के शैक्षणिक उपलब्धियों वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक भी वितरित किए गए।
डॉ. मनु सूद, डॉ. संजीव धवन, प्रो. भारतेंदु सिंगला, प्रो. मनीष खन्ना, डॉ. निश्चय बहल, डॉ. नवीन सूद, डॉ. दीपाली, डॉ. पुनित पुरी, डॉ. कोमल अरोड़ा, डॉ. आशु बहल, डॉ. राजवंत, प्रो. पूजा शर्मा, डॉ. रेणुका, प्रो. मीनाक्षी मोहन, प्रो. साहिल नागपाल, डॉ. सुमित, डॉ. ईशा बहल, डॉ. सुनील, प्रो. राहुल, प्रो. जैस्मीन, प्रो. साक्षी मिगलानी, प्रो. साहिल, प्रो. आकाश, प्रो. रघु और अन्य संकाय सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 12वीं के छात्र गीतांश द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन की भूमिका प्रो आशिमा ने निभाई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------