Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) CT Public School : सीटी पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2025–26 के लिए छात्र परिषद की नियुक्ति के उपलक्ष्य में इन्वेस्टीचर समारोह पूरे उत्साह और गरिमा के साथ आयोजिन किया गया। नवनिर्वाचित छात्र नेताओं हेड बॉय विनीत शर्मा, हेड गर्ल हरकीरत कौर, वाइस हेड बॉय हृदय सोनी, वाइस हेड गर्ल शयाना मोहन तथा हाउस कैप्टन अवनी अरोड़ा, तेजल शर्मा, हैशिता सभरवाल और कोशिन गुप्ता ने मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली।
CT Public School : इस समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एस. चरणजीत सिंह चन्नी, सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एवं सीटी ग्रुप के कार्यकारी निदेशक डॉ. नितिन टंडन, कैंपस डायरेक्टर (मकसूदन) डॉ. अनुराग शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. सरोज चौहान और हेडमिस्ट्रेस सुश्री अर्शदीप घुमन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसने समारोह के लिए एक आध्यात्मिक वातावरण तैयार किया।
समारोह के मुख्य आकर्षण में प्रिंसिपल डॉ. सरोज चौहान द्वारा करवाई गई शपथ ग्रहण समारोह थी, जहां परिषद के प्रत्येक सदस्य ने अपने दायित्वों और मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया। चेयरमैन एस. चरणजीत सिंह चन्नी ने परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए उन्हें मिसाल कायम करने, संवेदनशील बनने और मूल्यों पर अडिग रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ. नितिन टंडन ने अपने संबोधन में नैतिक नेतृत्व के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को हर अवसर को सीखने के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
CT Public School : प्रिंसिपल डॉ. सरोज चौहान ने धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए प्रबंधन, अभिभावकों, शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी के मन में गर्व, उद्देश्य और प्रेरणा की भावना जगाई।
----------------------------------------------------------------- देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें। -----------------------------------------------------------------
Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.