
इस समारोह में उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनमें 113 छात्रों ने 97% से अधिक, 521 छात्रों ने 95% से अधिक, 771 छात्रों ने 90% से अधिक, और 395 छात्रों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए। इन उपलब्धियों ने इस क्षेत्र के युवाओं की मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता को दर्शाया।
कई प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्रों ने इस सम्मान समारोह में भाग लिया, जिनमें कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, एम.जी.एन. स्कूल, इनोसेंट हार्ट्स पब्लिक स्कूल, मेयर वर्ल्ड स्कूल, लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल, डी.ए.वी. स्कूल दसूहा, एवर शाइन स्कूल, हिज एक्सीलेंस स्कूल, के.वी. स्कूल, सैफ्रन पब्लिक स्कूल, एकलव्य स्कूल, सेठ हुकम चंद स्कूल, लाला जगत नारायण स्कूल, स्वामी संत दास स्कूल, हिंदू पुत्री पाठशाला, पुलिस डी.ए.वी. स्कूल, रीमा इंटरनेशनल स्कूल (पठानकोट), अकाल गैलेक्सी स्कूल (लोहियां), एकम पब्लिक स्कूल, अमर शहीद लाला जगत नारायण सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू गार्डन जालंधर, और गोविंद सरोवर स्कूल (बुलंदपुर) शामिल थे।
इस कार्यक्रम में जालंधर के मेयर श्री वनीत धीर और म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन जालंधर के कमिश्नर श्री गौतम जैन (आई.ए.एस.) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सी.टी. ग्रुप की लीडरशिप से चेयरमैन स. चरणजीत सिंह चन्नी, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नितिन टंडन ने भाग लेकर छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी।
-स. चरणजीत सिंह चन्नी, चेयरमैन, सी.टी. ग्रुप
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




