
CT Group organises EjuLeaders Summit 2025
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) CT Group organises EjuLeaders Summit 2025 : जालंधर के मकसूदान स्थित CT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नॉर्थ कैंपस ने एजुलीडर्स समिट 2025 का सफल आयोजन किया। यह शिक्षा जगत का एक प्रमुख आयोजन था, जिसमें पंजाब भर के 100 से अधिक प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, नवप्रवर्तक और शैक्षणिक नेताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. गुरिंदरजीत कौर और सम्मानित अतिथि राजीव जोशी तथा कमांडर हेमंत कुमार ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज की। कमांडर हेमंत कुमार ने नेतृत्व पर एक प्रभावशाली और रोचक वर्कशॉप आयोजित की, जिसने सभी प्रतिभागियों पर एक अमिट छाप छोड़ी। CT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक डॉ. अनुराग शर्मा ने भी समूह को संबोधित करते हुए संस्थान की 25 वर्षीय शैक्षणिक उत्कृष्टता की विरासत पर प्रकाश डाला।

सेक्यूनियस टेक के संस्थापक और CEO पलविंदर सिंह ने साइबर सुरक्षा के बढ़ते खतरों पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे शिक्षित लोग भी साइबर अपराधों के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने डिजिटल जागरूकता और साक्षरता की आवश्यकता पर जोर दिया।
सैन दास एंग्लो संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने शिक्षा नीति (NEP) पर चर्चा की और इसके कार्यान्वयन के दौरान शिक्षकों के सामने आने वाली चुनौतियों के साथ-साथ इसके संभावित लाभों के बारे में विस्तार से बताया।
CT Group organises EjuLeaders Summit 2025
इस अवसर पर CT ग्रुप की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर मैडम तानिका चन्नी और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रमनदीप गौतम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने नेतृत्व टीम के साथ मिलकर CT ग्रुप के प्रगतिशील और समावेशी शैक्षिक परिदृश्य के निर्माण की साझा दृष्टि को साझा किया।
इस मौके पर CT ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा, “एजुलीडर्स समिट हमारी शैक्षणिक नवाचार और शिक्षक सशक्तिकरण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। शिक्षा नेताओं और बदलाव लाने वालों को एक साथ लाकर, हम भविष्योन्मुखी सोच और सहयोगात्मक प्रगति की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











