Rang Manch Inter College Festival organized by CT Group
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) CT Group of Institutions : सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, शाहपुर कैंपस ने “रंग मंच 4.0 – अंतर-कॉलेज महोत्सव” का सफल आयोजन किया, जिसमें छात्रों को अपनी रचनात्मकता, नवाचार और तकनीकी कौशल प्रदर्शित करने का एक शानदार मंच मिला। इस ग्रैंड इवेंट में जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर और कपूरथला के 51 कॉलेजों के 1,650 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें पिरामिड कॉलेज, केएमवी कॉलेज, एचएमवी कॉलेज, जीएनए यूनिवर्सिटी, लायलपुर खालसा कॉलेज, ट्रिनिटी कॉलेज, मेहरचंद पॉलिटेक्निक, एमजीएन कॉलेज और एपीजे कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल थे।
इस अवसर पर 50 फैकल्टी सदस्यों और 10 प्रिंसिपल्स ने भी शिरकत की, जिससे एक प्रतिस्पर्धी और जोशपूर्ण माहौल बना। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें एआई-आधारित प्रोजेक्ट डिस्प्ले, लैन गेमिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, ट्रेजर हंट, बिजनेस प्लान, एड-मैड शो, समारोह 2025, रंगोली, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, मास्टरमाइंड, क्विज, टीचिंग एड, आर्क फेस्ट/फ्लावर शो, मॉडल मेकिंग, कॉलेज मेकिंग, हेल्थ प्लैनेट, फार्मेसी म्यूजियम, रंग-ए-टूरिज्म, फैशन शो और ग्रुप डांस शामिल थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बुद्धि राज सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त (ग्रामीण विकास), जालंधर ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा, “युवा मस्तिष्कों को इस तरह के अद्भुत नवाचारों में अपनी रचनात्मकता और बुद्धिमत्ता का उपयोग करते देखना वास्तव में प्रेरणादायक है।”
इस अवसर पर सीटी ग्रुप के गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की, जिनमें सीटी ग्रुप के चेयरमैन स. चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नितिन टंडन, डायरेक्टर डॉ. संग्राम सिंह और डायरेक्टर डॉ. वनीत कुमार ठाकुर शामिल थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------