
CT Group’s Hostel Festival, a wonderful confluence of enthusiasm
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) CT Group : सीटी ग्रुप ने अपने छात्रावास के विद्यार्थियों को ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य होस्टल विदाई समारोह के साथ विदा किया। यह शाम भावनाओं, जोश और पुरानी यादों से भरपूर थी, जहां छात्रों ने साझा छात्रावास जीवन के पलों को एक साथ याद किया। समारोह में हिमाचली लोक नृत्य की शान, मणिपुरी नृत्य की रंगीन लय, पंजाबी भांगड़े की बिजली सी ऊर्जा और कविता की भावनात्मक अभिव्यक्ति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। परंपरा से लेकर आधुनिकता तक, यह समारोह विविधता, एकता और छात्रों के जोश का प्रतीक था।


-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











