जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : CSIR NET Examination : भौतिक विज्ञान विभाग, डीएवी कॉलेज जालंधर के एम.एससी. बैच 2018-20 के छात्र मोहित कुमार ने दिसंबर 2023 में आयोजित सीएसआईआर नेट परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की। उन्होंने लेक्चरशिप में अखिल भारतीय रैंक 117 हासिल की। उन्हें भौतिकी विभाग द्वारा उपस्थित छात्रों से बातचीत करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होंने सीएसआईआर की तैयारी के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया और विभाग के उपस्थित छात्रों को परीक्षा के वर्तमान रुझानों के अनुसार अपनी तैयारी की योजना बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भौतिकी विभाग के संकाय सदस्यों को उनकी निरंतर प्रेरणा और समर्थन के लिए विनम्रतापूर्वक धन्यवाद दिया। उन्होंने उन विषयों को विस्तार से साझा किया जो सीएसआईआर परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक हैं और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए जो चुनौतीपूर्ण परीक्षा उत्तीर्ण करने की तैयारी में सहायक हैं।
CSIR NET Examination : प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार व विभागाध्यक्ष प्रो. के. राजीव ने उन्हें इस महत्वपूर्ण परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बधाई देते हुए भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------