
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Crime News : जालंधर में आदमपुर के पास गांव डरोली कलां में एक युवक पर मामूली विवाद के बाद व्यक्ति ने गोली मार दी। घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जख्मी व्यक्ति की पहचान हरमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। बीती देर शाम हुई घटना के बाद मौके पर जांच के लिए थाना आदमपुर की पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पीड़ित हरमनप्रीत सिंह ने कहा वह बीती शाम 6 बजे गुरुद्वारे में माथा टेकने जा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार दविंदर सिंह ने अपने दो साथियों के साथ उसे घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे।
Crime News : हमलावर ने कहा कि वह उसके पिता को गोली मार देगा और उन्हें जीवित नहीं छोड़ेगा। इसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी। जब उसने अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की तो उन्होंने गोली चला दी जो उसके बाएं पैर में लगी। जब लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर अपने दो साथियों के साथ मौके से भाग गया। घायल हरमनप्रीत सिंह को उसके दोस्तों और स्थानीय लोगों ने आदमपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के संबंध में आदमपुर एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात पीड़ित के पिता सुखविंदर सिंह पंजाब पुलिस में बतौर एएसआई सेवाएं निभा रहे हैं।
एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि उनकी किसी के साथ पुरानी रंजिश नहीं है। जिन आरोपियों ने गोली चलाई है उन पर नशा तस्करी व कई आपराधिक मामले दर्ज है। एएसआई थाना आदमपुर में भी ड्यूटी निभा चुके हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




