
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Crime News : जालंधर देहात पुलिस ने गुरुवार तड़के मकसूदां क्षेत्र में खतरनाक गैंगस्टर साजन नैय्यर के साथ मुठभेड़ में उसे घायल कर दिया। इस एनकाउंटर के दौरान साजन नैय्यर को गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तीन पिस्तौलें बरामद की हैं। साजन नैय्यर पंजाब पुलिस को हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट जैसे 20 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था।
Crime News : प्रारंभिक जांच से पता चला है कि साजन नैय्यर पंजाब के विभिन्न जिलों में अवैध हथियारों की आपूर्ति कर रहा था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि ये हथियार कौन और क्यों मुहैया करा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके नेटवर्क की जांच जारी है। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस ने बाइक सवार युवक को रोकने की कोशिश की। बाइक सवार युवक ने खुद को फंसता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी।जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें आरोपी घायल हो गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




