जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Crime News : महानगर जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर अपराध जगत को लेकर है। एजीआई फ्लैट से 19 अप्रैल की रात एडवोकेट संजीव कुमार और उसकी महिला मित्र अंजूपाल की किडनैपिंग का सनसनीखेज मामला ट्रेस हो गया है।
कपूरथला पुलिस ने गुजरात के कच्छ से मुख्यारोपी हरविंदर सिंह बिंदर को अरेस्ट किया है। कपूरथला पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ बिंदर को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है।
Crime News : पुलिस हिरासत में बिंदर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने ही वकील संजीव और अंजूपाल की हत्या की है। बिंदर 13 साल पहले लुधियाना में डीएसपी बलराज गिल और उनकी महिला मित्र की हत्या में डबल उम्र कैद की सजा काट रहा था। 2 महीने पहले वह पैरोल पर आया था। उसने एक साजिश के तहत फिर से डबल मर्डर को अंजाम दिया है। बिंदर ने पूछताछ में बताया कि उसने संजीव और अंजू का मर्डर कर दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------