जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Crime News : जालंधर में मिट्ठापुर के पास एक खेत से नवजन्मे बच्चे का भ्रूण बरामद किया गया है। बच्चे का भ्रूण ताजा और उसे आज सुबह की किसी द्वारा कपड़े में लपेट कर खेत में फेंका गया है। सबसे पहले शव खेत में चारा काटने आए सुरिंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने देखा था। जिसके बाद गांव के बड़े लोगों को बताया गया। उनके द्वारा मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया गया है।
Crime News : मिट्ठापुर के रहने वाले सुरिंदर ने बताया कि जब सुबह गाय के लिए चारा काटने खेत आया तो एक नीले रंग के कपड़े में बच्चे का भ्रुण पड़ा हुआ था। बच्चे का भ्रुण एकदम ताजा लग रहा था। सुरिंदर ने भावुक होकर कहा- ऐसे पाप की दुनिया में कोई सजा नहीं है। सुरिंदर ने आगे बताया कि कल यहां पर कुछ नहीं था। पुलिस को मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
मामले की जानकारी देते हुए एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि हमें पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि उक्त जगह एक भ्रूण मिला है। मौके पर जांच के लिए पहुंचे तो बच्चा मरा हुआ था। मौके से कोई फिलहाल सीसीटीवी नहीं मिला है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------