जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Crime News : सिटी पुलिस की टीम द्वारा 4 अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुखवंत सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी धीरपुर के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ थाना 1 में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पुलिस ने पॉइंट 32 बोर के चार अवैध हथियार और 12 जिंदा रौद बरामद किए हैं।
Crime News : ये कार्रवाई जालंधर सिटी पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम द्वारा की गई है। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर सिंह की टीम के पास एक केस में आरोपी सुखवंत सिंह वांटिड था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को थाना डिवीजन नंबर-1 के एरिया से गिरफ्तार किया।
बता दें कि आरोपी मूल रूप से करतारपुर का रहने वाला है। जोकि अभी से दो साल पहले तक विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ चलता था। मगर फिर किसी बात को लेकर सुखवंत सिंह अनबन हो गई। जिसके बाद उसने अकेले गैंग चलाना शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में करीब 15 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं। जिसमें आर्म्स एक्ट, फिरौती, हत्या की कोशिश और तस्करी के केस है। सूत्रों के अनुसार आरोपी ने आतंकी लखबीर सिंह लांडा हरिके के कुछ करीबियों को टारगेट करना था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------