
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Crime In Jalandhar : जालंधर के न्यू जवाहर नगर में कोठी नंबर 131-सी में काम करने वाला नौकर व उसका परिवार घर का सारा सामान, नकदी, ज्वैलरी और लाकर तोड़ कर लाखों रुपए की चोरी कर फरार हो गया। कोठी मालिक कपिल मेहता जम्मू गए हुए थे। बाकी उनका परिवार विदेश में है। आज जब कपिल मेहता जम्मू से वापस लौटे तो देखा कि गेट खुला है, अंदर लाकर टूटा हुआ और नकदी, ज्वैलरी और कई कीमती सामान गायब है। इसके साथ नेपाली नौकर का पूरा परिवार भी गायब था।
Crime In Jalandhar कपिल मेहता ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता लगा कि नौकर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कपिल मेहता की कोठी में लाकर तोड़कर सारी नकदी और ज्वैलरी निकाली। इसके बाद दो बड़े सूटकेस में अन्य कीमती सामान पैक कर के चोरी कर के ले गया। कपिल मेहता ने बताया कि उसका परिवार करीब 4 साल से उनके घर में नौकरी कर रहा था। आज शाम वे जम्मू से लौटे तो नौकर व उसका परिवार गायब था। नौकर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर दो बड़े सूटकेस और एक पिट्ठू बैग में भरकर घर का सारा कीमती सामान चोरी कर ले गया।
Crime In Jalandhar कपिल मेहता ने बताया कि आरोपी 6000 डालर, 50 हजार रुपए चोरी कर ले गया। उन्होंने बस स्टैंड पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल से नेपाली नौकर अपने परिवार के साथ उनके वहां नौकरी करता था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




