जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Crime in Jalandhar…महानगर में चोरी की बड़ी वारदात का मामला सामने आया है। यह वारदात सोमवार को सेंट्रल टाउन रोड पर स्तिथ उषा पैलेस नामक दुकान पर हुई। दुकान मालिक अभिनव गुप्ता ने कहा कि सुबह जब मैंने दुकान खोली तो देखा की शटर के ताले टूटे हुए थे, तभी मुझे शक हुआ कि दुकान पर चोरी हुई है दुकान के अंदर जाकर देखा तो गल्ले में से साढ़े 3 लाख रुपये गायब थे। इसके बाद आसपास लगे CCTV कैमरे देखें तो वाइट स्विफ़्ट में 3 चोर नजर आ रहे है, जिसमें 2 दुकान के अंदर और एक गाड़ी में बैठा था ।
Crime in Jalandhar… एक चोर ने बाहर निकल कर सबसे पहले साथ लगी दुकान की लाइट तोड़ी ओर फिर दूसरे ने शटर के ताले तोड़ कर अंदर दुकान में घुस गए। चोर लगभग 7 मिनट तक दुकान के अंदर रहे। थाना डिवीजन नंबर 3 के SHO ने बताया की मामले की जांच जारी है, मौका देख रहे है। आसपास लगे CCTV को चेक किया जा रहा है।