Coronavirus COVID-19 Cases In Punjab Jalandhar
-
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने की पुष्टि, कहा-पुलिस की मदद के लिए मांगे 6 सेक्शन
-
दिलकुशा मार्केट, मॉडल टाउन, मकसूदां सब्जी मंडी और दो मोबाइल टीमें रखेंगी कड़ी निगरानी
जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : जालंधर में कर्फ्यू के 10वें दिन बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट ने पैरा मिलिट्री फोर्स की मदद ली है। इस बारे में कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि लोग कर्फ्यू के बावजूद नहीं मान रहे थे। बिना किसी वाजिब वजह के घरों से बाहर निकल रहे हैं। जरा सी सख्ती कम क्या बरती जा रही है, लोगों ने कर्फ्यू कानून को कुछ समझना ही छोड़ दिया। ऐसे में लोकल सीआरपीएफ कमांड से 6 सेक्शन मांगे गए। बुधवार दोपहर बाद ढाई बजे से शहर के कई हॉट स्पॉट पर सीआरपीएफ तैनात हो चुकी है, वहीं दो मोबाइल टीमें भी पुलिस को मदद करेंगी। मौजूदा स्थिति की बात करें तो शहर के निजात्म नगर में रहने वाली एक महिला समेत जिले में कुल 5 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर मीडिया से बात करते हुए।
मंगलवार को 22 गिरफ्तार, 57 के चालान
दरअसल, मकसूदां सब्जी मंडी में रोज भीड़ जुट रही है। इसी के चलते मंगलवार रात को डीसी वरिंदर शर्मा के निर्देशों पर पांच आढ़तियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। साथ ही उन्होंने बुधवार को नियमों का पालन ना किए जाने पर मंडी को बंद किए जाने के संकेत दिए थे। इसी तरह शहर के कई अन्य इलाकों में भी लोग कर्फ्यू का उल्लंघन करते देखे जा सकते हैं। कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को सख्ती दिखाते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं 57 लोगों के चालान काटे हैं।
कमिश्नर बोले-सही ढंग से लागू होगा कर्फ्यू
इन्हीं हालात के चलते शहर में पैरामिलिट्री फोर्स की जरूरत महसूस की गई। शहर में कर्फ्यू सही ढंग से लागू करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है। सीआरपीएफ के छह सेक्शन शहर में आ गए हैं। इनकी तैनाती दिलकुशां मार्केट, मॉडल टाउन, मकसूदां सब्जी मंडी और दो मोबाइल टीमें के तौर पर की गई हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अर्धसैनिक बलों की तैनाती से शहर में कर्फ्यू सही ढंग से लागू होगा और इससे पुलिस कर्मचारियों को भी थोड़ा आराम मिलेगा।
डीसी बोले-घर में ही रहें लोग
उन्होंने कहा कि शहर में लगातार कर्फ्यू लागू करने की कोशिश की जा रही है। इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह बाहर निकल रहे हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ सख्ती भी की और कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया है इसके बावजूद लोग यह नहीं समझ रहे हैं कि यह कर्फ्यू उनके फायदे के लिए ही लगाया गया है। लोगों को घर में ही रहना चाहिए।
https://www.facebook.com/weekendreport/videos/211515463476417/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------