जालंधऱ (प्रदीप वर्मा) CM Mann Vs Sheetal Angural : जालंधर वैस्ट में चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है एक ओर जहां दल बदलुंओं के रोजाना दल बदलने का सिलसिला जारी है वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के रोड शो भी चल रहे हैं। इसी दोरान मुख्यमंत्री ने आप के पूर्व विधायक व मौजूदा प्रतिद्वंदी शीतल अंगुराल पर निशाना साधा ओर उसे चुनाव से पूर्व ही बहस के लिए व सबूत दिखाने के लिए चुनौती दे दी जिसके जवाब में शीतल अंगुराल ने भी मुख्यमंत्री की बहस की चुनोती स्वीकार करते हुए गुरुवार को दोपहर 2 बजे बाबू जगजीवन राम चौक में खूली बहस के लिए न्योता दे डाला।
CM Mann Vs Sheetal Angural
हालांकि गुरुवार 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक तो पहले स्थानीय पुलिस द्वारा शीतल अंगुराल द्वारा लगवाए जा रहे टैंट को रोका गया पर बाद में दोपहर 1 बजे यह सूचना आई की टैंट व मंच लग कर तैयार हो गया है और अब 2 बजने का ईंतजार किया जा रहा है । देखना यह होगा कि क्या मुख्यमंत्री शीतल अंगुराल की चुनौती स्वीकार करते हैं या शीतल अंगुराल का मंच केवल शीतल की दलीलों तक ही सीमित रह जाता है।
भाजपा से आप और आप से भाजपा उम्मीदवार
CM Mann Vs Sheetal Angural : आपको बता दें कि जालंधर वैस्ट विधान सभा के उप चुनाव में शीतल अंगुराल भाजपा के उम्मीदवार हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिन्द्र भगत के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मौहिन्द्र भगत इस से पहले भाजपा में थे और उनके पिता भाजपा से ही ईलाका विधायक भी रहे हैं। जबकि शीतल अंगुराल इससे पहले आम आदमी पार्टी से इसी ईलाके से विधायक चुने गए थे और उनके ईस्तीफा देने के कारण ही यहां उप चुनाव हो रहे हैं।
👉🏻 Join our WhatsApp Channel
https://whatsapp.com/channel/0029Va5Ivvh2v1J03FZ7qQ3K
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------