
On the occasion of Christmas, Cabinet Minister Mohinder Bhagat visited various churches in the city and took attendance
जालंधर,(वीकैंड रिपोर्ट) Christmas festival all over the world आज यानी 25 दिसंबर को पूरी दुनिया के बहुत से देशों में क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी बीच पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने क्रिसमस पर्व के शुभ अवसर पर शहर के विभिन्न चर्चों में जाकर हाजरी लगवाई तथा शहरवासियों को हार्दिक बधाई और प्रार्थना की कि प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं सभी को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाएं।
कहा : प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं सभी को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाएं
उन्होंने आज क्रिसमस के अवसर पर ओपन डोर चर्च खोजेवाल में पास्टर हरप्रीत दियोल द्वारा करवाए गए महान समागम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों से मुलाकात कर सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं।
प्रभु यीशु मसीह ने भी कहा है कि जो कुछ तुम चाहते हो कि लोग तुम्हारे साथ करें, तुम भी उनके साथ वैसा ही करो, यीशु ने सिखाया था कि परमेश्वर को नियमों का पालन करने के लिए बाहरी दिखावे से ज़्यादा आज्ञाकारिता चाहिए।
Christmas festival all over the world
उन्होंने कहा कि यीशु ने सिखाया था कि सभी को उद्धार की ज़रूरत है और किसी व्यक्ति की स्थिति इस बात पर कोई असर नहीं डालती कि वह परमेश्वर को कितना महत्व देता है। यीशु मसीह ने अपने व्यक्तित्व और अपने मानव जीवन के हर कार्य में ईश्वर के प्रेम को प्रकट किया। इस अवसर पर हरप्रीत दियोल, विक्की मसीह तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




