जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): प्रेमचंद मारकंडा एस. डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर के पंजाबी विभाग की तरफ से सावन महीने के हरियाली तीज के उपलक्ष्य पर एक ऑनलाइन पंजाबी लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्ट्रीम्स की छात्राओं ने बहुत उत्साह से भाग लिया। छात्राओं ने लोकगीत गाते हुए अपनी वीडियो बनाकर इस प्रतियोगिता के लिए भेजी। संगीत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती अनु बाला मल्होत्रा ने इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने विजेताओं को इनाम देते हुए कहा की ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों अपनी संस्कृति से जोड़ती हैं। इस प्रतियोगिता के आयोजन में पंजाबी विभाग के मुखी डॉ सुरिंदर कौर, युथ क्लब डीन डॉ हरकमल कौर, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती ऋतू गिल ने विशेष योगदान दिया। बारहवीं कक्षा की कुमारी नवजोत कौर प्रथम स्थान पर रही, बी.कॉम तृतीय की कुमारी बलविंदर कौर, बारहवीं की तानिया सूरी, दूसरे स्थान पर रहीं, गियारहवीं की रिया महरा तृतीय स्थान पर रही तथा ग्यारहवीं की कुमारी शीतल ने कॉन्सोलेशन इनाम प्राप्त किया।
Please like our page