
District Employment and Business Bureau celebrated World Day
जालंधर,(वीकैंड रिपोर्ट) Celebrated Of World Day जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने आज ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय, फिल्लौर में दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से विश्व दिवस मनाया। इस अवसर पर बाल विकास एवं पंचायत अधिकारी राजविंदर कौर, उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय से संदीप कुमार, उप-क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो से कैरियर काउंसलर भारती शर्मा, वरिष्ठ सहायक विकास खोसला, रूडसेट इंस्टीट्यूट जालंधर से परगट वालिया आदि शामिल हुए।
स्व-रोजगार के लिए सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी पर मिलने वाले ऋण के बारे में भी बताया
दिव्यांग प्रतिभागियों को पंजाब और केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। इसके अलावा उम्मीदवारों को स्वरोजगार के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी वाले ऋण के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई ताकि जो उम्मीदवार अपना खुद का काम शुरू करना चाहते हैं l उन्हें सरकार द्वारा सब्सिडी के तहत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा सके।
Celebrated Of World Day
जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो की उपनिदेशक नीलम महे ने बेरोजगार युवाओं से अपील करते हुए कहा कि रोजगार संबंधी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए कार्यालय के फोन नं. 90569- 20100 पर संपर्क किया जा सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




