जालंधर/एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : CBSE Board 10th Result : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, रॉयल वर्ल्ड स्कूल ने 2021-22 की सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित 10वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 38 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक, 101 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक व विद्यार्थियों ने 207 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
यह भी पढ़ें : CBSE Board 12th Result : Innocent Hearts के विद्यार्थियों का CBSE बोर्ड 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम
ग्रीन मॉडल टाऊन की अनन्या कपूर 99% अंक लेकर प्रथम, दाक्षी शुक्ला व शिखर महाजन 98.4% अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे जबकि भव्या खोसला 98.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। लोहारां ब्रांच की मौसमी 98.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही, जेसिका 97.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर तथा वरदान सेठ 97.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। रोयल वर्ल्ड स्कूल से सहजबीर 91.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही, तनप्रीत 90.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर व वोनिशा 90.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही।
CBSE Board 10th Result : अंग्रेजी विषय में कुल 5 विद्यार्थियों ने अधिकतम अंक 100 प्राप्त किए, गणित में 4, साइंस में 7, सामाजिक विज्ञान में 4 व पंजाबी विषय में 2 विद्यार्थियों ने अधिकतम 100 अंक प्राप्त किए। प्रिंसिपल राजीव पालीवाल (जीएमटी) शालू सहगल (लोहारां), मीनाक्षी शर्मा (रॉयल वर्ल्ड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी। इनोसेंट हार्टस के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।]