जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : दिल्ली में चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन में पंजाब भाजपा की मुसीबतें भी कम होती नजर नहीं आ रही है। एक और जहां हर जगह भाजपा का विरोध हो रहा है वही पार्टी के अंदर सुलग रही असंतोष की आग भी धीरे-धीरे बढ़कर ज्वालामुखी बनती जा रही है।
इसी घटनाक्रम के दौरान पार्टी की 25 साल पुरानी कार्यकर्ता व जिला भाजपा महिला मोर्चा की उपप्रधान सतविंदर कौर मुल्तानी ने भाजपा आलाकमान के किसान आंदोलन को लेकर अड़ियल रवैया को देखते हुए पंजाब भाजपा प्रधान अश्विनी शर्मा व जिला प्रधान सुशील शर्मा को अपना त्यागपत्र भेज दिया है।
इस बारे में सोमवार जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि पिछले 25 सालों से वह भाजपा की कार्यकर्ता रहीं है और पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को उन्होंने अपने तन मन धन से निभाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीमाओं पर बैठे किसान किस तरह शांति पूर्वक अपना आंदोलन कर रहे हैं उसे अपनी आंखों से देख कर उनकी आत्मा चित्कार कर उठी है। जबकि हमारे नेता टीवी पर किसानों के आंदोलन के बारे में जो व्याख्या कर रहे हैं वह असल हालातों से बिल्कुल उल्ट है।
मूलभूत जरूरतों से परे किसान किस कदर अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं यह देखकर उनकी आत्मा दुखी हो रही है। उन्होंने ने कहा कि भाजपा आलाकमान को किसानों की मांगे मान लेनी चाहिए। आलाकमान पंजाबियों के हिम्मत, हौसले व दृढ़ निश्चय को बहुत कम करके आंक रही है जिसका खामियाजा भाजपा भुगत भी रही है और भविष्य में भी इसे भुगतना पड़ेगा। इन्हीं हालातों को देखते हुए मैं अपना त्यागपत्र पंजाब भाजपा प्रधान व जिला प्रधान को भेज रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------