जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) कृषि कानूनो के विरोध में कई दिनों से दिल्ली बार्डरों पर धरने पर बैठे किसानों द्वारा बनाए गए संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा बुलाए गए भारत बंद का पूरे पंजाब में व्यापक असर देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां किसानों द्वारा जिला स्तर पर यातायात रोक कर धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं वहीं रेल यातायात भी पूरी तरह ठप्प कर दिया गया है।
इस दौरान जिला जालंधर में भी विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें किसानों द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की जा रही है। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने पहले शहर का दौरा कर खुली दुकानों व बजारों को बंद करवाया व इसके बाद शहर के बीएमसी चौक में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान नेताओं ने मोदी सरकार से तानाशाही रवैया छोड़ कर किसान कानूनों को वापिस लेने की अपील की। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार को इन बिलों को वापिस लेना चाहिए अन्यथा किसानों का संघर्ष और उग्र होगा।
आपको बता दें कि चार महीने से प्रदर्शन कर रहे किसान इस दौरान पहले भी 8 दिसंबर को भी बंद करवाया था। इसके बाद 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाला था जिसमें कई जगह हिंसा भी हुई थी।