Jalandhar News (वीकैंड रिपोर्ट) : भजन गायक कन्हैया मित्तल का बयान सामने आया है। यह बयां क्रिश्चन भाईचारे को लेकर है। इस दौरान कन्हैया मित्तल ने कहा कि उनका लुधियाना में 4 मई हुए जागरण का प्रोग्राम था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब में ज्यादा से ज्यादा मंदिर बनने चाहिए, गुरुद्वारा बनने चाहिए। कन्हैया मित्तल ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था कि यहां चर्च नहीं बननी चाहिए।
उन्होंने कहा की वह हर धर्म का सम्मान करते है। और उनकी वीडियो को ऐसे तोड़मरोड़ के ना पेश करें इस बात की उन्होंने मीडिया रही अपील की है। उन्होंने कहा कि उनका बस यही कहना था कि हम सब मिलकर पंजाब को सुन्दर बनाते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले कैन्हया मित्तल के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए क्रिश्चियन कम्युनिटी ने कहा था कि कन्हैया मित्तल को बक्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर से अपील कि की सिंगर कन्हैया के खिलाफ सख्त कर्यवाई की जाए।
इसी के साथ जानकारी देते हुए क्रिश्चियन कम्युनिटी के प्रधान अल्बर्ट दुआ ने कहा पंजाब में इस समागम में पहुंचे कांग्रेस पंजाब प्रधान राजा वडिंग और बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू सहित दोनों पार्टियों का क्रिश्चियन कम्युनिटी इस चुनाव में बाईकट करने का ऐलान करती है। क्योंकि इन दोनों सर्कार ने मौजूदगी में हमारे धाम का अपमान किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------