एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Basant Panchami and Republic Day celebrated : इनोसेंट हॉट ग्रुप के पांचों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड एवं कपूरथला रोड पर स्थित स्कूलों इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं मैनेजमेंट कॉलेज में बसंत पंचमी का त्यौहार तथा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के अंतर्गत पूरे जोश और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया तथा गीतों व नृत्य द्वारा बसंत के रंगों की छटा बिखेरी। विद्यार्थियों ने नृत्य नाटिका द्वारा देशभक्तों की शहादत को याद किया तथा अपनी कविताओं व स्पीच द्वारा उन्हें सच्चे हृदय से याद किया बच्चों ने शपथ खाई कि वे अपने संविधान का सदा पालन करेंगे तथा दिल से सम्मान करेंगे।
यह भी पढ़ें : PSEB Exam Date Sheet 2023 : पंजाब स्कूल बोर्ड ने जारी की डेटशीट, जानें कब होंगी 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा
गणतंत्र दिवस तथा बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए बहुत सी गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रत्येक विद्यार्थी ने उत्साह से इन गतिविधियों में भाग लिया। देशभक्ति की कविताएं गाई गई। कविता वाचन प्रतियोगिता, काईट डेकोरेशन तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देशभक्ति के गीतों से इनोसेंट हार्ट्स का प्रांगण देश प्रेम से ओतप्रोत हो गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों को अध्यापिकाओं ने बसंत पंचमी तथा गणतंत्र दिवस का महत्व समझाया एवं अपने देश के तिरंगे का सदैव सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।
Basant Panchami and Republic Day celebrated : इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत विषय पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एकल गायन प्रतियोगिता ने वातावरण को ऊर्जावान तथा जीवंत बना दिया छात्र अध्यापिका ने पीले व्यंजन बनाकर बसंत के उत्सव में चार चांद लगा दिए। सरस्वती माता का पूजन विधि विधान से किया गया। मैनेजमेंट कॉलेज के विद्यार्थियों ने देशभक्ति दर्शाते हुए कविता भाषण तथा नृत्य प्रस्तुति दी। शिक्षक व शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।