
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Baba Sodal Mela : विश्व प्रसिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और लोग माथा टेकने पहुंचने लगे हैं। हर साल की तरह इस साल भी सैकड़ों भक्त लंगर लगाएंगे। इसी कड़ी में शनिवार दोपहर 12 बजे से आशीष मित्तल के कार्यालय के बाहर लंगर लगाया जा रहा है। मित्तल परिवार ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि परिवार सहित आकर प्रसाद ग्रहण करें और सेवा का लाभ उठाएं। देशभर से लाखों श्रद्धालु इस मेले में सोढल बाबा के दर्शन करने आते हैं।
सोढल मंदिर में प्रसिद्ध ऐतिहासिक सोढल सरोवर है जहां सोढल बाबा की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। श्रद्धालु इस पवित्र सरोवर के जल से अपने ऊपर छिड़काव करते हैं और चरणामृत की तरह पीते हैं। इस दिन देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा सोढल के दर्शन करने आते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











