जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): प्रेमचंद मारकंडा एस.डी. कॉलेज फॉर वीमेन द्वारा समय की आवश्यकतानुसार एंव छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास को ध्यान में रखते हुए नए कौशल आधारित कोर्सों में सेशन 2020-21 के लिए दाखिला शुरू है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने बताया की कॉलेज द्वारा इस सेशन से दो नए डिप्लोमा एंव बी.वॉक कोर्स शुरू किए गए हैं।
जिसमें दाखिला लेने के लिए छात्राओं में उत्साह देखा गया है। ये कोर्स बारवीं पास कोई भी लड़की/औरत कर सकती है एंव इन कोर्सों की फीस भी बहुत वाजिब है। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा कॉलेज में चल रही कम्युनिटी कॉलेज योजना अंतर्गत पहले ही ब्यूटी एंड बॉडी फिटनेस का दो वर्षीय कोर्स चल रहे है।
इस कोर्स में व्यवहारिक प्रशिक्षण पर ज्यादा जोर दिया जाता है ताकि कोर्स करने के बाद छात्राएं अपने हुनर एक इस्तेमाल करके अपनी रोजी रोटी कमा सकें। कॉलेज में यू.जी.सी. की तरफ से ऍन.एस.क्यू.एफ. अंतर्गत शुरू किए गए कौशल आधारित कोर्स बी.वॉक इन वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट एंव बी.वॉक इन फैशन डिजाइनिंग इन प्रोडक्ट भी करवाए जा रहे हैं।
यह कोर्स करने के बाद छात्राओं के लिए रोज़गार की संभावनाएं बढ़ जाती है।पिछले की वर्षों से कॉलेज में यू.जी.सी. की तरफ से ड्यूल डिग्री प्रोग्राम अंतर्गत ग्रेजुएशन के साथ की ऐड ऑन कोर्सेज भी चलाए जा रहे हैं। कॉलेज में इस वर्ष में यू. जी. सी. द्वारा तीन नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।
जिसमें एक डिप्लोमा इन ऑफिस ऑटोमेशन , अर्ली चाइल्ड केयर एंड एजुकेशन एंव बी.वॉक इन ब्यूटी कल्चर एंड कॉस्मेटोलॉजी है। इन नए कोर्सों की फीसें वाजिब एंव इनको करके रोज़गार के मौके ज़्यादा होने के कारन छात्राओं में ऐसे कोर्सों के लिए ज़्यादा उत्साह है। क्योंकि इन कोर्सों को करने वाली छात्राओं की पिछले वर्षों दौरान प्लेसमेंट हो चुकी है एंव वे सफलतापूर्वक अपनी रोज़ी रोटी कमा रही है। छात्राओं एंव उनके माता पिता ने नए शुरू किए गए इन कौशल आधारित कोर्सों के लिए कॉलेज के सराहना की।