जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Audit Team Check Files : इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर में मंगलवार सुबह पंजाब सरकार की आडिट टीम ने कई फाइलों की जांच की है। इसमें इंजीनियरिंग और डेवलपमेंट से जुड़ी फाइलें काफी गिनती में हैं। चंडीगढ़ से आई 2 सदस्य टीम ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से संबंधित कई शिकायतों की भी जांच की है। मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारी मौजूद रहे और विजिलेंस टीम की जांच होने की खबर से हड़कंप मच गया था लेकिन बाद में पता लगा कि ऑडिट टीम है।
यह भी पढ़ें : CM Mann Announced Holiday in Punjab – भगवंत मान ने किया ऐलान, भगत सिंह के शहीदी दिवस पर पूरे पंजाब में रहेगी छुट्टी
Audit Team Check Files : दोपहर 2 बजे तक ऑडिट टीम के सदस्य फाइलों की जांच कर रहे थे। यह भी बताया जा रहा है कि पिछले साढे] 4 साल में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का ऑडिट नहीं हुआ था। चेयरमैन और ईओ ने ही पंजाब सरकार को ऑडिट के लिए पत्र भेजा था हालांकि अब सरकार बदलने के बाद हुई जांच को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं।