जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट) : खिंगरा गेट स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में गोरी पुत्र गणेश भगवान, माँ भगवती वैष्णो देवी माता जी की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में 46 वा वार्षीक जागरण करवाया गया। इस मौके पर सुबह हवन यज्ञ वैध रविन्द्र दत्ता के बेटे डॉ अतुल दत्ता पत्नी वाटिका दत्ता, बेटा अरमान दत्ता, भांजा जय शर्मा की तरफ से करवाया गया।
इस मौके पर मंदिर के प्रधान डॉ लवलीश कोहली की तरफ से सभी मुहल्ले के निवासियों को निमंत्रण दिया गया कोविड -19 को मद्देनजर देखते हुए। मां वैष्णो देवी मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से इस साल भगवाती जागरण पहले मंदिर के सामने वाले भव्य प्रांगण में किया जाता था और इस बार इस जागरण को मंदिर के अंदर ही किया गया।
इस मौके पर माँ भगवती वैष्णो देवी माता जी का आशीर्वाद लेने के लिए गुरजीत सिंह वालिया, पार्षद पति सलिल बाहरी, थानां न:3 के प्रभारी मुकेश कुमार पहुंचे इस मौके पर वैष्णो देवी मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ लवलीश कोहली ने कहा कि समूह संगतो को जागरण की बधाई दी।
अपने विचार प्रकट करते हुए कहा आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान किसी न किसी रूप में तनावग्रस्त नजर आता है। अगर हमे तनाव से छुटकारा पाना है तो हमें धार्मिक आयोजनों की शरण में आना ही होगा। उन्होने कहा सतसंग वह स्थल है जहां प्रवेश करते ही मन में आ रहे बुरे विचार स्वयं ही समाप्त हो जाते है।
इस अवसर पर गुरजीत सिंह वालिया ने कहा कि धार्मिक आयोजन हमें जीवन जीने की कला सिखाते है। सत्संग में आकर मनुष्य अपने आपको तनाव रहित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि सत्संग में सीखी गई बाते हमारे जीवन पर अच्छा प्रभाव डालती है। इसलिए हमें धार्मिक आयोजनों में जाने की आदत डालनी चाहिए भगवान का नाम लेने के लिए तिथि और बार का कोई महत्व नहीं होता है। भगवान स्मरण का मौका जब मिल जाए उसे छोड़ना नहीं चाहिए। भगवान स्मरण के लिए कोई मुहूर्त नहीं होता है। भगवान का नाम निरंतर नहीं लिया जा सके तो कम से कम नियमित लेना चाहिए।
मंदिर कमेटी की की तरफ से आये हुए लोगों का माता की चुनरी के साथ सम्मानित कियाइस मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्य हजारी लाल पूरी,चरनजीत अरोड़ा,नवीन खन्ना,अजय पूरी,राज अग्रवाल,अश्विन अग्रवाल,कमल देव अग्रवाल उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------