जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)-Amit Shah talked with Manoranjan Kalia : पंजाब के पूर्व मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कालिया को फोन करके घटना की जानकारी ली और पूरी मदद का आश्वासन दिया।
Amit Shah talked with Manoranjan Kalia : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कालिया को फोन किया। इस हमले के बारे में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया का कहना है, रात करीब 1 बजे धमाका हुआ, मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज़ है, बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है। इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा। सीसीटीवी की जांच की जा रही है, फोरेंसिक विशेषज्ञ भी यहां मौजूद हैं। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि भाजपा सभी मंडलों में सरकार के पुतले फूंकेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------